देहरादून: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए ए पूर्वानुमान जारी किया है। राजधानी देहरादून में जहां आज सुबह से चिलचिलाती धूप निकली तो वहीं अब अगले 4 दिन कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। सभी पर्वतीय जिलों व मैदानी जिलों में कहीं कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि तथा तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने 6 सितंबर से 9 सितंबर तक यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच कुमाऊं मंडल और गढवाल मण्डल के सभी पर्वतीय जिलों व मैदानी जिलों में कहीं कहीं गर्जना के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि तथा तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है। जबकि 8 सितंबर को नैनीताल और चंपावत के जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।