जरा देखिए टिड्डी दल कितना नुकसान करता है एक दिन में…

नई दिल्ली (समाचार एजेंसी)। टिड्डी दल के हमले को लेकर उत्तरभारत के प्रदेशों में हाई अलर्ट घोषित किया गया है। उत्तराखंड सरकार ने भी प्रदेश में टिड्डियों के हमले को लेकर अलर्ट जारी किया है और इससे बचने की तैयारियां की हैं। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 26 साल में ये टिड्डी दल का सबसे बड़ा हमला बताया जा रहा है।

जानकारों और पुराने किसानों को तो टिड्डी दलों के हमले से होने वाले नुकसान के बारे में पता है लेकिन क्या आपको पता है कि ये टिड्डी दल एक दिन में कितना नुकसान कर सकता है। आइये हम आपको बताते हैं इस टिड्डी दल के बारे में। टिड्डियों का ये दल 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलता है। ये एक दिन में 150 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा कर सकता है। बताया गया है कि ये दल एक दिन में 10 हाथियों के बराबर भोजन कर सकता है यानि फसल को चट कर सकता है। ये दल आठ करोड़ के झुंड में हमला बोल सकता है। इनमें से एक टिड्डी 2 ग्राम फसल खा जाती है। एक वर्ग किलोमीटर में चार करोड़ टिड्डियां एक साथ हमला बोल सकती हैं।

आपको बता दें कि टिड्डियां फल, सब्जी, अनाज, फूल, पत्ती, बीज, पेड़ की छाल, टहनियां खाती हैं। इनसे गन्ने, आम, सरसों, अरंडी, सौंफ, जीरा, कपास, आलू, गेहूं, रतनजोत जैसी फसलों को ज्यादा नुकसान की आशंका है।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के अनुसार राजस्थान के 21 जिले, मध्य प्रदेश के 18 जिले, गुजरात के दो जिले और पंजाब के एक जिले में अब तक टिड्डी दल पर काबू पाने के लिए कदम उठाये गये हैं। राजस्थान के कृषि विभाग ने जयपुर जिले में टिड्डियों को नियंत्रित करने के लिये कीटनाशक के छिड़काव के लिये एक ड्रोन की मदद ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *