रामनगर (नेटवर्क 10 संवाददाता): कोरोना महामारी को देखते हुए कॉर्बेट नेशनल पार्क ने बीती 17 मार्च को ही अपने गेट बंद कर दिए थे. जिन पर्यटकों ने मार्च की अग्रिम बुकिंग कराई थी उन्हें पार्क प्रशासन में अपने वेबसाइट के जरिए रिफंड की जानकारी दे दी थी. लेकिन अभीतक पर्यटकों को पैसा वापस नहीं किया गया है. कॉर्बेट नेशनल पार्क में हर साल बाघों का दिदार करने के लिए हजारों पर्यटक आते हैं. जिसके लिए वे विभागीय वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन बुकिंग कराते हैं, लेकिन इस बार कोरोन के चलते 17 मार्च के बाद करीब 1.85 करोड़ रुपए की एडंवास बुकिंग रद्द कर दी गई थी. लेकिन बुकिंग कैसिंल होने के दो महीने बाद भी पर्यटकों का पैसा रिफंड नहीं किया गया है.
कॉर्बेट के नेचर गाइड संजय छिम्वाल ने बताया कि पर्यटक रिफंड के लिए उन पर दवाब बना रहे हैं, लेकिन पार्क प्रशासन ने अभीतक उनके खाते में ही पैसा नहीं डाला है, जिसके कारण वे पर्यटकों का पैसा रिफंड नहीं कर पा रहे हैं. इस बारे में जब कॉर्बेट के निदेशक राहुल कुमार से बात कि गई तो उन्होंने कहा कि जो पैसा वापस होना है उसका प्रस्ताव शासन को भेजा जा चुका है. शासन स्तर से जैसे ही उसमें अनुमोदन प्राप्त होगा तुरंत एडवांस बुकिंग का पैसा खातों में वापस भेज दिया जाएगा.