पौड़ी गढ़वाल: पौड़ी जनपद के ग्रामीण इलाकों में गुलदार की दहशत थमने का नाम नहीं ले रही है। आए दिन किसी न किसी गाँव में गुलदार द्वारा ग्रामीणों पर हमले की घटनाएं सुनाई देती है। ताजा मामला चाकीसेण तहसील के अंतर्गत आने वाले ढाईज्यूली पट्टी के बड़ेथ गांव का है।
यहां पर मां के सामने ही 5 वर्ष के बच्चे को उठा ले गया गुलदार। मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार रात करीब 8 बजे बड़ेथ गांव के लाल सिंह रावत का बेटा 5 वर्षीय आर्यन अपनी मां के पीछे गौशाला में जा रहा था तभी घात लगाकर बैठे गुलदार ने अचानक आर्यन पर हमला किया। गुलदार आर्यन को घसीटतेते हुए झाड़ियों की तरफ ले गया।
परिजनों और ग्रामीणों ने टॉर्च की लाइट से तलाश की लेकिन धुंध और बिजली ना होने के कारण काफी खोजने के बाद भी आर्यन का कुछ पता नहीं चला वहीं, वन विभाग की टीम और पुलिस के द्वारा सर्चिंग भी की गई लेकिन देर रात तक बच्चे का पता नहीं लगा पाए। शुक्रवार सुबह आर्यन का शत विक्षत शव गांव के नजदीक से ही बरामद हुआ ।बताया जा रहै है कि आर्यन तीन बहनों का एकलौता भाई था घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी रोष है ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले एक सप्ताह से गुलदार बड़ेथ गांव के आस पास दिखाई दे रहा था। इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी लेकिन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा नहीं लगाया। क्षेत्रीय विधायक और मंत्री धन सिह रावत को रात को ही घटना की जानकारी मिल गई थी मंत्री धन सिंह रावत ने सख्त लहजे में वन विभाग की लापरवाही पर अधिकारियों को फटकार लगाई और तुरंत क्षेत्र अलग-अलग जगहों पर पिंजरा लगाने को निर्देश दिए मंत्री ने कहा यदि आवश्यकता है तो गुलदार को मारने के लिए विभाग से स्वीकृति ली जाए लेकिन जल्द से जल्द यदि गुलदार नहीं पकड़ा गया तो परिणाम गंभीर होंगे ।