टिहरी (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में चंबा शहर के नीचे सुरंग बनकर तैयार हो गई है। ये सुरंग ऑलवेदर रोड के निर्माण के तहत बनाई गई है। उत्तराखंड में ये अपनी तरह की पहली सुरंग बनी है जो आबादी के नीचे आर पार बनाई गई है। सीमा सड़क संगठन ने इसका काम पूरा किया है। ये सुरंग ऑलवेदर रोड के तहत ऋषिकेश-धरासू हाईवे (एनएच-94) पर घनी आबादी वाले चंबा शहर के नीचे बनाई गई है। (फोटो के बाद आगे पढ़ें)
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने टनल के दोनों छोर आर-पार होने पर वीडियो कॉन्फेंसिंग के माध्यम से बीआरओ के अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अब चारधाम परियोजना से उत्तराखंड में दुनिया भर के सैलानी सालभर आते रहेंगे। इससे राज्य में रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे और स्थानीय युवाओं को पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्हें अब घर बैठे रोजगार मिल सकेगा।
गडकरी ने कहा कि बीआरओ ऑलवेदर रोड का निर्माण बहुत अच्छे तरीके से कर रहा है और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आगे का निर्माण कार्य तेजी से और तय तिथि तक पूरा किया जाए।
आपको बता दें कि ये सुरंग बेहद हाईटेक है। इसे बनाने में विदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। ये प्रदेश में बनाई गई अब तक की सबसे बड़ी सुरंग है।