बिना अनुमति बेरीनाग में चोरी छिपे मशीनों से सड़क खोदने का काम बदस्तूर जारी

बेरीनाग (नेटवर्क 10 संवाददाता): जिलाधिकारी ने 6 माह पूर्व जिले में जेसीबी मशीनों से सड़क खोदने के कार्य में पाबंदी के आदेश दिए थे. लेकिन चोरी छिपे मशीनों से सड़क को खोदने का काम बदस्तूर जारी है. दो माह पूर्व उडियारी बैंड के पास बिना अनुमति सड़क खोदने पर तत्कालीन संयुक्त मजिस्ट्रेट डा. सौरभ गहरवार के आदेश पर राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मशीन को सीज किया था.

जेसीबी संचालक ने तहसील कार्यालय से मशीन छुड़ाने के बाद  फिर उडियारी बैंड चौकड़ी मोटर मार्ग पर टेलीफोन लाइन बिछाने के लिए मशीन लगा दी. जानकारी मिलने पर राजस्व उप निरीक्षक शिवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में राजस्व टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी चालक से मशीन खोदने की अनुमति दिखाने को कहा. संतोषजनक जवाब न मिलने पर राजस्व विभाग ने कार्य बंद करवाकर मशीन को मौके पर ही खड़ा कर दिया. जिससे सड़क और संकरी हो गई है.
पूर्व में भी उडियारी बैंड थल मोटर मार्ग में मशीन द्वारा खोदी गयी सड़क संकरी होने के कारण हादसे का कारण बन चुकी है. उसके बाद भी अभी तक सड़क को ठीक नहीं किया गया. जिससे ये सड़क बड़े हादसे को न्योता दे रही है. उधर, तहसीलदार डा. एल.एम. तिवारी ने मामले में जेसीबी संचालक को निर्माण के संबध में सभी प्रपत्रों को लाने के आदेश दिये हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *