चार धाम यात्रा की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार का औचक निरक्षण

देहरादून: चारधाम यात्रा में व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी डाॅ आर राजेश कुमार ने औचक निरीक्षण किया। समुचित व्यवस्थाओं को लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को  आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। जिलाधिकारी द्वारा चारधाम यात्रा ऋषिकेश की व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरान्त उन्होंनें सम्बन्धित विभागों यात्रा व्यवस्थााओं की समीक्षा की गई।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने यात्रा रूट एवं ट्रैफिक व्यवस्था, सफाई व्यवस्था,कूड़ा निस्तारण, डंपिंग जोन, चारधाम यात्रा हेतु चिन्हित एवं कार्यशील पार्किंग स्थल, भद्रकाली चेकपोस्ट, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चारधाम यात्रा करने वाले यात्रियों की समस्याओं को को सुना गया तथा अधिकारियों को निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए । उन्होंने नटराज चैक से श्यामपुर बाईपास तक निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों को सड़क किनारे लगे अनाधिकृत पोस्टर, बैनर, होर्डिंग हटाने के साथ ही नगर निगम ऋषिकेश को सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने पुलिस ,खाद्य आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा, पर्यटन ,परिवहन , राजस्व आदि विभागों की यात्रा संबंधी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई तथा चार धाम यात्रा में यात्रियों को आ रही कठिनाइयों के निस्तारण के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए । उन्होंने यात्रियों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को बस स्टेण्ड, रजिस्ट्रेशन काउंटर, पार्किंग स्थल पर अनिवार्यतः मूलभूत सुविधाएं यथा शीतल पेयजल, भोजन, छांव आदि व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने खाद्य सामग्री एवं होटलों, गैस्ट हाउस आदि पर रेट लिस्ट चस्पा करवाने के निर्देश दिए। साथ ही इसका नियमित अवलोकन/निरीक्षण करने तथा ओवर रेटिंग करते हुए पाए जाने पर निर्धारित प्राविधानों के अनुरूप कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान यात्रा मजिस्ट्रेट/उप जिलाधिकारी ऋषिकेश शैलेन्द्र सिंह नेगी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी , पुलिस क्षेत्राधिकारी डी.सी ढौडियाल, सहायक परिवहन अधिकारी अरविंद पांडे एवं मोहित कोठारी, तहसीलदार डॉ0 अमृता शर्मा , सहायक नगर आयुक्त आनंद सिंह मिश्रा, नोडल अधिकारी पर्यटन विभाग खुशाल सिंह नेगी, प्रभारी रजिस्ट्रेशन प्रेम अनंत , खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय तिवारी , पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश रवि कुमार सैनी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *