उत्तराखंड: डॉक्टर त्रिलोक के इस काम को सबका सलाम

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। वैश्विक महामारी के कारण जहां शहरी क्षेत्र प्रभावित हैं वही गांव भी सुरक्षित नही रह गए हैं ऐसे में जन जन को कोविन 19 महामारी से बचाओ के लिए जागरुक होनो की आवश्यकता है।

राजकीय इण्टर कॉलेज मरोड़ा (सकलाना) में कार्यरत एनएसएस प्रभारी पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी ने मरोड़ा, हटवालगांव, लामकाण्डे व क्षेत्र पंचायत हटवालगांव के जनप्रतिनिधियों को कोरोना महामारी से बचाओ के लिए जागरूक किया ताकि इस कोरोना महामारी से गांव का आम जनमानस सुरक्षित रह सके।

पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहाकि गांव के लोगो की सुरक्षा में प्रधानों व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका है और उनके द्वारा सराहनीय कार्य भी किया जा रहा हैं। कहा वर्तमान समय में इस कोरोना महामारी से बचाव के लिए हमें जागरुक होने की जरूरत है जागरुकता व सावधानी ही इस बीमारी की बचाव की दवाई है जिसके लिए 2 गज की सामाजिक दूरी बनाए रखने, समय-समय पर हाथ धोने, किसी भी कार्य पर निकलने पर मुंह में मास्क लगाने, एक दूसरे से हाथ न मिलाने तथा किसी भीड़ भाड़ वाले जगह पर नहीं जाने कोविन 19 का बचाव है इसके लिए आम जनमानस को जागरुक होने की जरुरत है ताकि यह महामारी ग्रामीण क्षेत्रों में ना पहुचे और गांव के लोग सुरक्षित रह सके।

क्षेत्र पंचायत सदस्य हटवालगांव सरिता रावत ने कहा गांव की सुरक्षा की जिम्मेदारी हर व्यक्ति की हैं हमारी प्राथमिकता गांव की सुरक्षा के साथ गांव के लोगो को स्वास्थ्य भी रखना है जिसके लिए हम तत्परता के सेवा में लगे हैं। इस जन जागरूकता कार्यक्रम में प्रधान हटवाल गांव सुनीता हटवाल गांव, प्रधान मरोड़ा नीलम देवी, प्रधान लामकण्डे भूपेंद्र सिंह मनवाल, सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद सिंह रावत, नवीन भारती (अध्यापक), मनोज सकलानी (लिपिक), राजेश, पंचम हटवाल आदि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *