महिला कल्याण विभाग के गढ़वाल मंडल की 3 दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ…

देहरादून: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने महिला कल्याण विभाग द्वारा वर्चुअल माध्यम से आयोजित गढ़वाल मंडल की 3 दिवसीय बाल कल्याण प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया। यह कार्यशाला 5 मई से 7 मई तक चलेगी जिसमें अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति के सदस्य और किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन देहरादून दीन दयाल उपाध्याय वित्तीय प्रशासन संस्थान सुद्धोवाला में किया गया। उक्त कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल होते हुए माननीय मंत्री जी ने सभी अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति एवं सदस्य किशोर न्याय बोर्ड का स्वागत किया और कामना की कि इनके माध्यम से बच्चों को बेहतर सुरक्षा मिले।

रेखा आर्य ने जरूरतमंद वर्ग के बच्चों और विधि विरुद्ध श्रेणी के बच्चों के साथ संवेदनशील व्यवहार करने का आदेश दिया है। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीडब्ल्यूसी/जेजेबी एक टीम के रूप में कार्य करते हुए विभागीय योजनाओं का लाभ बच्चों तक पहुँचाया जाए। आर्य ने स्पष्ट निर्देश दिया कि भविष्य में यदि किसी अधिकारी द्वारा कोई अनियमितता या लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

वही उत्तराखंड राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ गीता खन्ना ने प्रशिक्षुओं से कहा कि राज्य के जन-जन से जुड़ने के लिए परीक्षा पर्व व पोक्सो संवेदीकरण कार्यशालाओं का आयोजन आयोग द्वारा किया जा रहा है। CWC/JJB को बच्चों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा। बच्चों की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर हल करने के लिए समुदाय को मजबूत करने का कार्य बाल संरक्षण से जुड़ी सभी संस्थाओं/व्यक्तियों को करना चाहिए। बच्चों के साथ हमारा व्यवहार हमारी सभ्यता की ऊंचाइयों का परिचायक है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *