उत्तराखंड: श्रद्धालुओं के लिए खुल गए गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट, सीएम धामी ने लिया आशीर्वाद

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की आज से शुरुआत हो रही हैं आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुल जाएंगे. गंगोत्री धाम के कपाट शुभ मुहुर्त सुबह 11.15 बजे खुल गए। वहीं यमुनोत्री धाम के कपाट आज दोपहर 12:15 मिनट पर खुले। इस बार चार धाम यात्रा के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। माना जा रहा है कि इस बार श्रद्धालुओं की संख्या सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी। इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी,हंस फाउंडेशन के प्रेरणास्रोत माताश्री मंगला जी एवं श्री भोले जी महाराज गंगोत्री धाम के साथ  कपाटोद्घाटन में प्रतिभाग करेंगे।

गंगोत्री धामी के कपाटोदघाटन के मौके पर आज मां गंगा के उद्गम स्थान गंगोत्री धाम में हंस फाउंडेशन के सानिद्धय में स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी के सौजन्य से 11वें चिकित्सालय का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डा.कृष्ण गोपाल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक  महेंद्र जी, स्वामी विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. सजीव वर्मा और कई प्रबुद्धज उपस्थित रहेंगे।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के चारधामों में से गंगोत्री एवं यमुनोत्री के कपाट खुलने के अवसर पर सभी को शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 03 मई को गंगोत्री एवं यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ ही 06 मई को भगवान केदारनाथ जी एवं 08 मई को भगवान बद्रीनाथ जी के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खुल जायेंगे।

मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि है, श्रद्धालुओं का अतिथि देवो भवः की परम्परा के अनुरूप राज्य में चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा,इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की सफल यात्रा की भी मुख्यमंत्री ने कामना की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *