विकासनगर ( सतपाल धानिया )। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण क़ो फैलने से रोकने के लिऐ लगाए गए लॉक डाउन की वजह से मजदूरो क़ो दर दर भटकना पड़ रहा है। पठानकोट से उत्तराखंड पैदल चलकर पहुंचे 9 मजदूरों क़ो पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह मजदूर जानकारी ना हो पाने की वजह से बिना मेंडिकल परीक्षण कराए चोरी छिपे उत्तराखंड की सीमा में जंगल के रास्ते प्रवेश कर गए थे।
पुलिस क़ो जैसे ही बाहरी राज्यो से आये मजदूरो के उत्तराखंड में प्रवेश की सूचना मिली तो पुलिस ने सूचना के आधार पर दर्रारीट के समीप जंगल से सभी मजदूरो क़ो गिरफ्तार कर लिया। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन मजदूरों को यह ज्ञान नही था कि बाहर से अपने घर आने के लिऐ क्या क्या औपचारिकताएं पूरी करनी थी।
भूखे प्यासे यह मजदूर अपने घरों के समीप पैदल चलकर पहुंच तो गए लेकिन अज्ञानता क़ा शिकार होकर मुकदमा दर्ज करा बैठे। पुलिस भी इस समय एहतियात बरत रही है जिससे कि कोई भी संक्रमित व्यक्ति राज्य में ना घुस सके। गनीमत यह रही कि मैडिकल परीक्षण के दौरान किसी में भी कोई संदिग्ध लक्षण इन मजदूरो में नही मिले फिलहाल सभी मजदूरो क़ो कोरोनटाइन कर दिया गया है।