गोपेश्वर (नेटवर्क 10 संवाददाता)। खबर चमोली के सुदूर गांव से है। जहां देहरादून से गांव लौटे एक परिवार को होम क्वारंटाइन को लेकर गांव में हंगामा हो गया। दरअसल गांववाले चाहते थे कि परिवार को घर पर नहीं बल्कि संस्थागत क्वारंटाइन किया जाए। इसको लेकर दोनों पक्षों में बड़ी देर तक विवाद होता रहा। बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और विवाद सुलझाया।
दरअसल देहरादून से अपने गांव आए एक परिवार को गांव पहुंचते ही ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना था कि परिवार के लोगों को फैसिलिटी क्वारंटाइन में रखा जाए। इधर परिवार होम क्वारंटाइन होना चाहता था। विवाद बढ़ा तो प्रशासन को सूचित किया गया। फिर मेडिकल टीम पहुंची और आखिर परिवार वालों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। टीम ने परिवार वालों को होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी।