शिक्षा विभाग ने की शैलेश मटियानी पुरस्कार की घोषणा, इन 18 शिक्षकों को शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार

देहरादून: उत्तराखंड सरकार द्वारा वर्ष 2021 के लिए प्रतिष्ठित शैलेश मटियानी राज्य शिक्षक पुरस्कार की घोषणा कर दी गयी है। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रदेश के 18 शिक्षकों को वर्ष 2021 के शैलेश मटियानी राज्य शैक्षिक पुरस्कार के लिए चुना गया है। शिक्षा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा में 13, माध्यमिक में 04 और प्रशिक्षण संस्थान में 01 शिक्षक समेत कुल 18 शिक्षकों को यह प्रतिष्ठित पुरस्कार दिया गया है।

शैलेश मटियानी पुरस्कार के लिए राज्य चयन समिति की बैठक बीती 25 फरवरी को हुई थी। समिति की संस्तुति पर शिक्षा महानिदेशक ने बीते 08 मार्च को चयनित शिक्षकों की सूची शासन को सौंपी थी। शिक्षा के उन्नयन और गुणात्मक सुधार के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों में प्रारंभिक शिक्षा ने बाजी मारी है। पुरस्कार के लिए सभी 13 जिलों से प्रारंभिक शिक्षक चुने गए हैं। जबकि माध्यमिक स्तर पर शिक्षा विभाग को 9 जिलों में एक भी शिक्षक इस पुरस्कार के लिए योग्य नहीं मिला। माध्यमिक स्तर पर केवल उत्तरकाशी, हरिद्वार, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा के एक-एक शिक्षकों को पुरस्कार के लिए चुना गया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *