योगी आदित्यनाथ ने आज लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली, तो पंचूर में जमकर हुआ जश्न

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ ने आज दोबारा यूपी के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। यूपी में 35 साल बाद किसी पार्टी को लगातार दूसरी बार बहुमत मिला है। योगी आदित्यनाथ का शपथ ग्रहण समारोह लखनऊ के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में शाम 4 बजे तय किया गया था। समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, कई केंद्रीय मंत्री और बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शामिल हुए हैं। एक और लखनऊ को दुल्हन की तरह सजाया गया है तो वहीं शपथ ग्रहण समारोह से पहले उत्तराखंड में भी जश्न का माहौल देखा जा रहा है दरअसल, योगी आदित्यनाथ का जन्म उत्तराखंड के पंचूर गांव में हुआ है और उनके परिवार के सदस्य मां और भाई यही रह रहे है। एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे योगी आदित्यनाथ के परिजन इस पल को बड़े ही धूमधाम से मना रहे हैं। दरअसल, पौड़ी जिले के पंचूर गांव में योगी आदित्यनाथ का पूरा परिवार रहता हैं।

उनके घर पर सुबह से ही जश्न मनाया जा रहा है आसपास के लोगों का उनके घर में जमावड़ा लगा हुआ है। यही नहीं, उनके पैतृक घर पर ढोल नगाड़ों पर लोग नाचते हुए अपना खुशी जाहिर कर रहे है। हालांकि, होली का पर्व बीत गया है लेकिन उत्तराखंड के तमाम जगहों पर जहां कुछ दिनों पहले भाजपा के द्वारा सत्ता पर काबिज होने के चलते होली का माहौल देखा गया। तो वही, पौड़ी के पंचूर में होली मनाया जा रहा है। साथ ही वहा पर भजन और कीर्तन भी किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *