प्रयागराज। कोरोना महामारी के बीच हुए लॉकडाउन में प्रयागराज में फंसे छात्रों को उनके घर पहुंचाने वाली बस का एक्सीडेंट हुआ है। इस बस में 25 छात्र छात्राएं सवार थे। इस हादसे में कुल 27 लोग घायल हुए हैं। ये बस अयोध्या में दुर्घटनाग्रस्त हुई।
आपको बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन में प्रयागराज में फंसे छात्र-छात्राओं को उनके गृह जनपदों में भेजा जा रहा है। सोमवार की रात से यह क्रम शुरू हुआ जो आज यानी बुधवार तक जारी है। इसी बीच प्रयागराज से 25 छात्र-छात्राओं को लेकर कुशीनगर जा रही रोडवेज की बस अयोध्या में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस में सवार पुलिसकर्मी और ड्राइवर सहित 27 लोग घायल हुए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज से प्रतियोगी छात्रों को कुशीनगर लेकर जा रही बस की अयोध्या में हुई दुर्घटना का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को घायलों का समुचित इलाज कराने और सभी छात्रों को सुरक्षित घर भेजने के निर्देश दिए हैं।
यूपीएसआरटीसी के एमडी राज शेखर ने बताया कि बस की दुर्घटना तड़के करीब चार बजे हुई है।
करीब 25 छात्रों को लेकर बस प्रयागराज से कुशीनगर जा रही थी। तभी चलते ट्रक से बस टकरा गई, जब ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। डीएम, एसएसपी और एआरएम अयोध्या घटनास्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। सभी घायलों को तुरंत पास के अस्पताल में पहुंच गया और बाकी छात्रों को अयोध्या से दूसरी बस से कुशीनगर भेज दिया गया है। अस्पताल से प्रारंभिक उपचार और छुट्टी मिलने के बाद अन्य छात्रों को भी दूसरी बस से कुशीनगर भेजा जाएगा।