उत्तराखंड में आज घटे कोरोना के मामले, लेकिन बढ़ता जा रहा मौत का आंकड़ा

देहरादूनउत्तराखंड में कोरोना के मामलों में शुक्रवार को भारी गिरावट देखी गई है। लेकिन मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 1183 नये मामले सामने आए हैं। जबकि चमोली, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल के विभिन्न अस्पतालों मे आज 15 कोविड मरीजों की मौत हो गई। जिसके साथ ही राज्य में एक्टिव केस का आंकड़ा 20715 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में 1200 करीब मामले सामने आए हैं। इसमें देहरादून में 369, हरिद्वार में 73, पौड़ी में 77, उतरकाशी में 48, टिहरी में 43, बागेश्वर में 05, नैनीताल में 62, अल्मोडा में 125, पिथौरागढ़ में 52, उधमसिंह नगर में 87, रुद्रप्रयाग में 104, चंपावत में 44, चमोली में 94 मरीज मिले हैं। जबकि 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 83023 पहुंच गया है। साथ ही 59561 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *