देहरादून: उत्तराखंड में मौसम मिजाज बदल रहा है मौसम विभाग ने राज्य के नौ जिलों में भारी बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ ,बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, देहरादून व टिहरी में बहुत बारिश बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। देहरादून और गढ़वाल के कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में धूप खिल रही है, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से एक बार फिर ठंड बढ़ने के पूरे आसार दिख रहे हैं। आज राज्य के उत्तरकाशी, चमोली व पिथौरागढ़ जिलों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं कुमाऊं क्षेत्र में नैनीताल समेत अन्य जिलों में भारी बारिश हो सकती है। देहरादून और गढ़वाल के कुछ जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पहाड़ में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है।