देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में कमी आई है लेकिन मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना संक्रमण के मामलों में अब तेजी से गिरावट दर्ज की जा रही है। हालांकि मौत के बढ़ते आंकड़ों ने केंद्र सरकार की चिंता में खासा इजाफा किया हुआ है। उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर प्रदेश में आज कोरोना से हुई 18 मौतें आज 1840 नए मामले सामने आज 4383 मरीज हुए ठीक प्रदेश में अब 26814 एक्टिव केस रह गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार राज्य में आज 1840 नए मामले सामने आए है। जिलों की बात करें तो आज अल्मोड़ा में 183, बागेश्वर में 67, चमोली में 77 ,चंपावत में 40, देहरादून में 595, हरिद्वार में 229 , नैनीताल में 210, पौड़ी गढ़वाल में 58, पिथौरागढ़ में 98, रुद्रप्रयाग में 101, टिहरी गढ़वाल में 42, उधम सिंह नगर में 93, उत्तरकाशी में 47 मामले सामने आए है। इसके साथ ही आज 4383 मरीज ठीक हुए है। जबकि प्रदेश में अब 26814 एक्टिव केस रह गए हैं।