लालकुआं। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत पूरी तरह से चुनावी फार्म में है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस ने 2002 में उत्तराखंड में जीतने के बाद 2004 में केंद्र में मनमोहन सिंह की सरकार बनाई थी, उसी तरह आज हम फिर उत्तराखंड जीतते हैं तो 2024 में पूरा देश जीतकर इतिहास रचेंगे। भाजपा वाले लालकुआं को मेरी मौत का कुआं कह रहे हैं। लेकिन मैं दावा करता हूं कि 2022 के साथ ही 2024 में भी प्रदेश में भाजपा का सूपड़ा साफ करने के लिए लालकुआं के कुंड से अमृत निकालूंगा। इसके पहले हरदा ने एक स्कूल में आयोजत कबड्डी प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया।
रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री व लालकुआं विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत हल्दूचौड़ व गौलापार में आयोजित चुनावी सभाओं में जनता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने 26 जनवरी से पहले सोचा भी नहीं था की लालकुआं से चुनाव लड़ूंगा, लेकिन संगठन ने यहां के नेताओं से रायसुमारी कर मुझे आपकी शरण में भेज दिया। अब आपका आशीर्वाद और शक्ति चाहिए। उन्होंने कहा की उत्तराखंड में कांग्रेस को फतह मिलती है तो उसकी माला लालकुआं वालों के गले में पड़ेगी। उन्होंने वादा किया कि राज्य में सरकार के आते ही सौ यूनिट बिजली व फिर अगले साल दो सौ यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। पांच साल मे चार लाख स्थाई रोजगार दिया जाएगा, हर द्वार द्वार चिकित्सा सेवाएं पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पांच लाख गरीब परिवारों का चयन कर उन्हें 40 हजार रुपये सालाना दिए जाएंगे।