रानीखेत (उत्तराखंड)। उत्तराखंड की जनसरोकारों से सबद्ध सु-विख्यात पत्रिका ‘प्रकृतलोक’ द्वारा लाॅकडाउन 4.O में बच्चों के लिए “आओ कविता गुनते हैं, आओ कविता सुनते हैं” प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
निर्धारित मान्य नियमो के मुताबिक, प्रतियोगिता में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के किसी भी स्कूल के बच्चे प्रतिभाग कर सकते हैं। आयुवर्ग की कोई सीमा नहीं है। बच्चों द्वारा निर्मित मात्र 5 मिनट के वीडियो मे अपना नाम, कक्षा और विद्यालय का नाम बताते हुए, हिंदी बोली-भाषा मे कविता सुनानी है। निर्मित उक्त वीडियो को 30 मई तक व्हाट्सएप नंबर 8954956030 पर भेजा जाना है।
आयोजित प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों की हिंदी काव्य प्रतिभा को सामने लाना है। सर्वश्रेष्ठ तीन कविताओं पर ‘प्रकृतलोक’ पत्रिका निर्णायक मंडल द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाने हैं।
सु-विख्यात पत्रिका के आगामी अंक में बच्चों के नाम व फोटो सहित प्रकाशित किया जाना है। मौखिक कविता पाठ पर अतिरिक्त अंक दिए जाने का प्रावधान रखा गया है।
[email protected]
9871757316