देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में में प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत डेढ़ लाख लोगों को रोजगार मिला है। वहीं पीएम स्वनिधि योजना में 10,322 व्यक्तियों को ऋण बांटा गया है। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डा भागवत किशन राव कराड ने सभी सरकारी व निजी बैंकों को केंद्रीय योजनाओं के माध्यम से दिए जाने वाले ऋण आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करने के निर्देश दिए। डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के पायलट प्रोजेक्ट में अल्मोड़ा के बाद अब चमोली जिले का भी चयन किया गया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री डा भागवत किशन राव ने मंगलवार को सचिवालय में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने बैंकों को निर्देश दिए कि सभी रद किए गए ऋण आवेदनों की दोबारा समीक्षा कर कमियों का निराकरण किया जाए। दूरस्थ क्षेत्रों में बैंक और प्रशासन इन योजनाओं की जानकारी के लिए जन जागरूकता अभियान चलाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लक्ष्य को बढ़ाने के निर्देश भी दिए। बताया गया कि बैंकों ने इस योजना के निर्धारित लक्ष्य 1.90 लाख के सापेक्ष 1,05,352 इकाइयों को 1365.86 करोड़ का ऋण स्वीकृत किया गया।