उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 310 मामले, दून में 192 कोरोना पाजिटिव

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं पिछले कुछ दिनों से लगातार मामले बढ़ रहे हैं । उत्तराखंड में आज फिर कोरोना के बंपर मामले सामने आए हैं उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में 310 नए मामले आए हैं जब कि एक मरीज की  मौत हो गई है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल  की दून में हुई जनसभा और रैली के कारण भी कोरोना संक्रिमितों की संख्या में इजाफा होने की सम्भावना बढ़ गयी है। क्यों कि आज सुबह ही केजरीवाल की रिपोर्ट देहरादून से वापसी पर पाजिटिव पायी गयी।

जिस तरीके से कोरोना के आंकड़े पिछले 4 दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं और आज 300 से ज्यादा मामले सामने आए हैं उससे साफ लगता है कि नए साल और क्रिसमस की छुट्टी के साथ-साथ राजनीतिक दलों की रैलियां भी उत्तराखंड में कोरोना की लहर बढ़ाने का काम कर रहे हैं।

कोटद्वार के श्री सिद्धबली मंदिर में दर्शन को पहुंचने वाले 12 लोगों और दो स्थानीय लोगों समेत 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉक्टर पंकज पांडेय ने कोविड संक्रमित होने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया है।त्तराखंड में पिछले 24 घंटे में 310 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं एक संक्रमित की मौत हुई है। प्रदेश में अब तक 345963 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं आज 111 लोग ठीक हुए हैं। राज्य में अब एक्टिव केस 654 हो गए हैं।
एनआईईपीवीडी में शिक्षकों और कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट-
राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तीकरण संस्थान (एनआईईपीवीडी) के चार छात्रों में कोरोना संक्रमण पाए जाने के बाद से संस्थान सतर्क हो गया है। मंगलवार को शिक्षकों और कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट कराया गया। बच्चों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद संस्थान की ओर से बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *