देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड में प्रवासियों के चलते दिन पर दिन कोरोना संक्रमितों के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। हाल ये है कि पहले कई दिन तक उत्तराखंड में कोरोना के मामले मिलते ही नहीं थे वो अब तेजी से बढ़ रहे हैं। कुछ ही घंटों में 8-10 मरीज मिलना अब आम सी बात हो हो गई है। इससे तमाम उत्तराखंडवासी डरे हुए हैं।
आपको बता दें कि तीन मई तक उत्तराखंड में कोरोना के कुल आंकड़े 61 की संख्या पर थे। 51 दिन में प्रदेश में 61 मरीजों की संख्या थी। तब उत्तराखंड में प्रवासियों की आमद शुरू नहीं हुई थी। 3 मई के बाद पहले कोरोना ने धीरे धीरे रफ्तार पकड़ी और फिर ये रफ्तार तेज ही होती चली गई। 4 मई से प्रदेश में दूसरे राज्यों में फंसे लोग उत्तराखंड आने शुरू हुए। इसके बाद 20 मई तक कोरोना संक्रमण के 71 नए मामले सामने आ गए और कुल आंकड़ा 130 के पार हो गया। यानी कि महज 17 दिन में ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा दोगुना हो गया।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का पहला मामला देहरादून में 15 मार्च को सामने आया था। इसके बाद हालात जमातियों ने बिगाड़े। जमातियों के प्रदेश में पहुंचने के बाद मामले बढ़े, लेकिन इसके बाद प्रवासियों की आमद ने तो इसे जैसे पंख ही लगा दिए। आकंड़ों के मुताबिक अब तक एक लाख 29 हजार प्रवासी प्रदेश में लौट चुके हैं। गत दिवस यानि बुधवार के आंकड़ों पर गौर करें तो 17 हजार प्रवासी उत्तराखंड लौटे हैं। इनमें सबसे ज्यादा लोग अल्मोड़ा जिले में गए हैं। यहां जाने वाले प्रवासियों की संख्या 34 हजार है। पौड़ी में भी कल 21 हजार से ज्यादा प्रवासी लौटे हैं।