टिहरी कोषागार में हुआ दो करोड़ से ज्यादा का गबन

नई टिहरी। टिहरी जिला कोषागार में करीब सवा दो करोड़ के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज करा दिया गया है। कोषागार में तैनात दो कर्मचारियों पर ये मुकदमा हुआ है। दोनों कर्मचारी लापता चल रहे हैं।

एसएसपी टिहरी के मुताबिक दोनों पर दो करोड़ 21 लाख 23 हजार 150 रुपये के गबन का आरोप है। कोषागार में कार्यरत लेखाकार जयप्रकाश शाह और लेखाकार यशपाल नेगी बीते 25 दिसंबर से लापता चल रहे हैं। एसएसपी टिहरी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि दोनों कर्मचारियों के स्वजन की तरफ से 27 दिसंबर को नई टिहरी में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी।

इसके बाद से ही पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। लेकिन, अब इस मामले में कोषागार की तरफ से दोनों लापता कर्मचारियों के खिलाफ सरकारी धन के गबन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। बीते बुधवार को ऋषिकेश में जयप्रकाश शाह की कार बरामद की गई है। जिसमें कोषागार की 103 सरकारी फाइलें मिली हैं। दोनों के मोबाइल फोन भी 25 दिसंबर से बंद है। दोनों की तलाश की जा रही है। जिलाधिकारी इवा श्रीवास्तव ने बताया कि इस मामले में अभी जांच चल रही है। जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *