देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं जो बेहद ही चिंताजनक बात है। उत्तराखंड में बीते 24 घण्टे में कोरोना के 39 नए मामले सामने आये, जबकि 3 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। बृहस्पतिवार को जारी उत्तराखंड हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 39 नये कोरोना के मामले आये, जिनमें से जनपद ऊधमसिंह नगर में सबसे अधिक 12 नए मामले आए, वहीं देहरादून में 11, नैनीताल में 10, पिथौरागढ़ में 4,चमोली में 1, पौड़ी गढ़वाल 1 मामला आया है।
नैनीताल स्थित शेरवुड स्टाफ क्वाटर एकत बार फिर से माइक्रो कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है। स्टाफ क्वाटर में 80 लोगो की सैंपलिंग में 11 लोग पाए गए कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। कोविड रोकथाम के लिए संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन ने अग्रिम आदेशों तक क्षेत्र में समस्त गतिविधियों को स्थगित रखते हुये बाहरी व्यक्तियों का आवागमन पर भी रोक लगा दी है।