उत्तराखंड के 17 शहर जियोफाइबर नेटवर्क से जुड़े, कनेक्शन्स की संख्या 1 लाख पार

 

  • जल्द ही उत्तराखंड के अन्य शहरों में होगा लॉन्च
  • अल्ट्रा एचडी सेट टॉप बॉक्स से साधारण टीवी बनेगा स्मार्ट टीवी
  • जियोफाइबर फिक्स्ड लाइन से अन्य नेटवर्क पर कॉल मुफ्त

देहरादून, 21 दिसंबर, 2021: जियोफाइबर ने उत्तराखंड में 1 लाख से अधिक फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन का आंकड़ा छू लिया है। राजधानी देहरादून समेत राज्य के 17 शहर जियोफाइबर नेटवर्क से जुड़ चुके हैं। हल्द्वानी, हरिद्वार, रुद्रपुर, नैनीताल, मसूरी, रुड़की, ऋषिकेश, काशीपुर, सेंट्रल होप टाउन, जसपुर, किच्छा, सितारगंज, कोटद्वार, नगला और विकासनगर इनमें प्रमुख हैं। प्रदेश के अन्य शहरों को भी जियोफाइबर नेटवर्क से जोड़ने के लिए तेजी से काम चल रहा है।

उत्तराखंड में कई निजी और सरकारी टाउनशिप जियोफाइबर से जुड़ चुके हैं। एम्स – ऋषिकेश, पंतनगर विश्वविद्यालय – रुद्रपुर, टीएचडीसी कार्यालय और आवासीय परिसर – ऋषिकेश आदि कुछ ऐसे ही प्रमुख प्रतिष्ठान और टाउनशिप हैं। जियोफाइबर के विश्वसनीय नेटवर्क पर ग्राहकों को 1 जीबी तक की स्पीड मिलती है। महामारी के दौरान जियो के मजबूत नेटवर्क ने हजारों परिवारों को आपस में कनेक्ट रहने में मदद की है।

कनेक्शन्स के मामले में जियोफाइबर ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए उत्तराखंड में नंबर वन की पोजिशन हासिल कर ली है। जियोफाइबर के पास प्रदेश में सबसे अधिक ब्राडबैंड कनेक्शन हैं। सरकारी कार्यालयों, छोटे, मझौले व लघु उद्योगों, अधिकांश कॉरपोरेट्स और प्रदेश की जानी मानी हस्तियों समेत आम नागरिकों के लिए जियोफाइबर एक पसंदीदा नेटवर्क बना हुआ है।

जियोफाइबर पर टॉप स्पीड, फिक्स्ड लाइन फोन और ओवर द टॉप एप्लिकेशन्स यानी ओटीटी ऐप्स जैसी ट्रिपल-प्ले-कॉम्बिनेशन सर्विस मिलती हैं। साथ ही मिलता है अल्ट्रा एचडी सेट टॉप बॉक्स, जिसकी मदद से ओटीटी एप्स का इस्तेमाल कर किसी भी सामान्य टीवी को स्मार्ट टीवी में बदला जा सकता है।

जियोफाइबर पर नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम, ज़ी 5, सोनी लिव, यूट्यूब, वूट सहित डिजनी+हॉटस्टार  पर भारत का पहला “फर्स्ट डे फर्स्ट शो” भी देखा जा सकता है। जियोफाइबर पर जियोमीट एप के जरिए मल्टीपार्टी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग भी की जा सकती है। जिस पर आप वर्चुअल बिजनेस, सामाजिक बैठकें और स्कूल क्लास ले सकते हैं। जियोफाइबर आपके घरों को मुफ्त वाईफाई कॉलिंग के साथ ट्रूली वाईफाई होम में बदलने में मदद करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *