ब्रेकिंग न्यूज़
उत्तराखंड में आज शाम को 2 नए कोरोना मरीज़ मिले हैं। दोनों को ऋषिकेश के एम्स में भर्ती कराया गया ही। अब टोटल मरीज़ों के पाए जाने की संख्या प्रदेश में 122 हो गयी है।
आज बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में 9 मरीजों के सामने आने की पुष्टि की गई थी। शाम को जारी बुलेटिन में 2 और मरीज़ों के मिलने की सूचना दी गयी है। जो दो युवक पॉजिटिव पाए गए हैं उनमें से एक टेहरी का और दूसरा उत्तरकाशी का है। एक कि उम्र 29 साल और दूसरे की 25 साल है।
मंगलवार को अब तक एक दिन में सबसे ज़्यादा 16 मामले सामने आए थे।
आपको बता दें कि लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों से शासन प्रशासन दोनों हिले हुए हैं। इसलिए आज नए नियम भी जारी किए गए और प्रवासियों को घर मे कोरेंटीन करने के भी सख्त आदेश दिए गए हैं।
आपको बता दें कि प्रदेश में कोरोना के जो भी नये मामले अब मिल रहे हैं वो बाहरी प्रदेशों से आने वाले प्रवासी हैं। प्रवासियों को लेकर अब सोशल मीडिया में लगातार तरह तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गयी है । कहा जा रहा है कि जो अधिकतर प्रवासी लौटे हैं वो पहाड़ में पिकनिक मनाने आये हैं। लौटने वाले प्रवासी कोरेंटाइन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। इससे से वे दूसरों को भी खतरे में डाल रहे हैं।