देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने कोविड के नए वैरिएंट को लेकर एडवाइजर जारी की है। सभी डीएम और सीएमओ को दिशा निर्देश अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की सघन चेकिंग के आदेश बचाव, नियंत्रण, रोकथाम और उपचार की तैयारियां पूरी रखने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य सचिव डॉ.पंकज पांडेय ने जारी की एडवाइजरी। डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि कोविड के नए वेरिएंट का संक्रमण गंभीर रूप ले सकता है। इसके लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है।
डॉ. पंकज कुमार पांडेय ने कहा कि अभी तक भारत में कोविड के नए वेरिएंट का कोई मामला नहीं मिला है, लेकिन संक्रमण की रोकथाम व बचाव के लिए जिलों को एहतियात के तौर पर जिलों में विशेष सावधानी और निगरानी रखी जाए। उन्होंने सभी जिलों के डीएम और सीएमओ को निर्देश दिए कि दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों पर विशेष निगरानी रखने के साथ कोविड जांच अवश्य करें। केंद्र सरकार की ओर से दूसरे देशों से आने वाले यात्रियों की सूचनाएं जिलों को भेजी जाएगी। पॉजिटिव सैंपलों को अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राजकीय दून मेडिकल कॉलेज की प्रयोगशाला में भेजे जाएं।