उत्तराखंड: 13 IAS अधिकारियों को चुनाव से पहले दी गई महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

देहरादून: आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर उत्तराखंड में  प्रदेश के 13 आईएएस अधिकारियों को चुनाव से पहले महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी गई है। सभी को  विकास योजनाओं की समीक्षा, समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं।

प्रदेश के 13 आईएएस अधिकारियों को जिलों में प्रभारी बनाया गया है। जिसमें हरिद्वार जनपद की प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, नैनीताल की प्रमुख सचिव एल एन फेनई, देहरादून की सचिव अमित सिंह नेगी, पौड़ी की सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, पिथौरागढ़ की सचिव शैलेश बगोली, रुद्रप्रयाग की सचिव दिलीप जावलकर, ऊधम सिंह नगर की सचिव डॉक्टर बीवी आरसी पुरुषोत्तम,

टिहरी गढ़वाल की सचिव एस ए मुरूगेशन, अल्मोड़ा की सचिव डॉक्टर पंकज कुमार पाण्डेय,  चंपावत की सचिव चंद्रेश कुमार यादव, उत्तरकाशी की सचिव हरिचन्द्र सेमवाल, बागेश्वर की सचिव प्रभारी विनोद कुमार सुमन, चमोली की सचिव प्रभारी दीपेंद्र कुमार चौधरी को जिम्मेदारी सोपी गई गए।राज्य सरकार की तरफ से इन अधिकारियों को 13 जिलों में जिम्मेदारी सौपी है साथ ही प्रदेश के 13 आईएएस अधिकारियों को जिलों में प्रभारी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *