हरिद्वार। uttarakhand elections 2022 आज यानि रविवार को आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हरिद्वार में हैं। इस बार आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड चुनाव के लिए अपना पूरा दम लगा रखा है। हरिद्वार में अरविंद केजरीवाल ने पहले ऑटो, टैक्सी और ई रिक्शा यूनियन के साथ बैठक की। इस बैठक में केजरीवाल ने कहा कि आप एक बार उत्तराखंड में हमें मौका दें, फिर आप दूसरी पार्टियों को वोट देना ही भूल जाएंगे।
केजरीवाल ने कहा कि इस बार उत्तराखंड के लोग भी मन बना चुके हैं कि राज्य में नई पार्टी को मौका देना चाहिए। दिल्ली की तरह ही यहां की जनता का भी भला हो। उन्होंनेकहा कि 2020 के चुनावों में मैंने दिल्ली में कहा था कि अगर मैंने काम नहीं किया होता तो मुझे वोट न दें। चुनाव से पहले यह कहने की किसी की हिम्मत नहीं है। आज मैं आपसे हमें एक मौका देने के लिए कहता हूं, जिसके बाद आप अन्य पार्टियों को वोट देना बंद कर देंगे।
उन्होंने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत में ऑटो चालकों का 70 प्रतिशत योगदान रहा है। दिल्ली के ऑटो वाले मुझे अपना भाई मानते हैं। वह ऑटो वाले हमारे मुरीद हैं। कहा कि कोरोना संक्रमण काल में हमने ऑटो चालकों के खाते में करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए जमा किए। यहां मैं आप लोगों के रिश्ता बनाने आया हूं, आपको भाई बनाने आया हूं। आपकी सारी समस्याओं की जिम्मेदारी अब मेरी है। यहां बैठक खत्म होने के बाद केजरीवाल ऑटो में बैठकर निकले।