उत्तराखंड में एक दिन में सामने आए कोरोना के 15 केस, संख्या पहुंची 111

देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी और सबसे चिंताजनक खबर। आज मंगलवार को उत्तराखंड में 15 कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेह में अब तक पाए जाने वाले कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 111 पर पहुंच गया है।

आज दोपहर बाद 7 मामले सामने आए। इनमें 5 नैनीताल जिले में और 1-1 पौड़ी और उधम सिंह नगर में सामने आए। आज दोपहर तक पहले ही 8 नए मरीज़ सामने आए थे।

आपको बता दें कि एक दिन में 15 मरीज़ मिलने का ये पहला वाकया है। यानी एक दिन में पहली बार इतने ज़्यादा केस सामने आए है।

दोपहर बाद सामने आए सभी 7 मामले प्रवासियों के हैं यानी सभी लोग प्रदेश से बाहर से आये हैं। शाम को जारी मेडिकल बुलेटिन में स्वास्थ्य विभाग ने ये जानकारी दी है।

मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक अब तक 52 पॉसिटिव केसेस का इलाज हो चुका है। स्वास्थ्य विभाग आजकल दिन में दो बार मेडिकल बुलेटिन जारी करता है। आज मंगलवार को जारी पहले बुलेटिन में 8 लोगों के संक्रमित होने की जानकारी दी गयी थी और फिर 7 और मरीज़ों के संक्रमित होने की जानकारी दूसरे बुलेटिन में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *