चमोली (नेटवर्क 10 संवादाता)। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज यानि शनिवार को बदरीनाथ पहुंचे हैं। उनके साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य भी मौजूद रहे। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और यशपाल आर्य ने यहां बदरीनाथ धाम के दर्शन किए। उन्होंने बदरीनाथ सिंह द्वार पर जय बदरीविशाल के जयकारे भी लगाए।
सुबह पौने ग्यारह बजे दोनों हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। हरीश रावत के राजनीतिक प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हरीश रावत पूजा-अर्चना करने के बाद पंडा-पुरोहितों के साथ आम लोगों से भी मुलाकात करेंगे।
हरीश रावत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनती है तो हर वर्ष इगास के दिन सरकारी अवकाश घोषित किया जाएगा। उन्होने कहा कि सरकार की इगास पर्व पर छुट्टी की घोषणा इसी वर्ष के लिए है।
इधर बदरीनाथ में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। यहां शुक्रवार को 1435 तीर्थयात्रियों ने भगवान बदरीनाथ के दर्शन किए। कड़ाके की ठंड के बावजूद धाम में तीर्थयात्रियों के पहुंचने का सिलसिला जारी है। अभी तक बदरीनाथ धाम में 170526 तीर्थयात्री पहुंचे हैं। बदरीनाथ धाम के कपाट 20 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद कर दिए जाएंगे।