सुन्दरढूंगा ग्लेशियर से निकाले गए पांच शव , सभी ट्रैकर्स की शिनाख़्त हुई

बागेश्वर (नेटवर्क 10 संवाददाता)। जनपद के सुन्दरढूंगा ग्लेशियर क्षेत्र में गये 06 लोग जो विगत दिनों हुई भारी बर्षा एवं बर्फबारी के कारण सुंदरढूंगा ग्लेशियर देवीकुण्ड में हताहत एवं लापता हो गये थे की खोजबीन एवं रेस्क्यू कार्य हेतु गई एसडीआरएफ की टीम एवं अन्य सदस्यों द्वारा खोजबीन एवं रेस्क्यू कार्य कर लिया गया है। जिसमें पाँचव्यक्ति मृत पाये गए जिनके शव एसडीआरएफ एवं अन्य सदस्यों द्वारा कड़ी मसक्कत एव मेहनत करने के बाद शवों का रेस्क्यू कार्य कर निकाल लिया गया है। मृतकों के शवों को सेना के 02 हेलीकॉप्टरों के माध्यम से हेलीपैड केदारेश्वर मैदान कपकोट में उतारा गया, जहां से उन्हें कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पाचों व्यक्तियों की शिनाख्त उनके परिजनों द्वारा की गई तथा पाचों व्यक्तियों का पोस्टमार्टम एवं पंचनामा की कार्यवाही की जा रही है।

मृतक व्यक्तियों में पश्चिमी बंगाल के जिला हावड़ा बागनान, के निवासी सागर डे उम्र 27 वर्ष, चंद्रशेखर दास 32, सरित शेखर दास 35 तथा प्रीतम राय उम्र 27 जो राजघाट जिला नदिया के निवासी थे तथा सादान बासक उम्र 63 जो कोलकत्ता बिहाला का निवासी था, सभी की पहचान उनके परिजनों सुब्रोतो डे, अभिजीत राय एवं विश्वजीत दास द्वारा की गई।

सुन्दरढूंगा ग्लेशियर में लापता स्थानीय गाइड खिलाफ सिंह को रेस्क्यू दल द्वारा काफी खोजबीन करने के बाबजूद भी खिलाफ सिंह का कही भी पता नही चल पाया । एसडीआरएफ टीम कपकोट हैलीपैड पहुँचने पर जिलाधिकारी विनीत कुमार ने सभी का हौसला अफजाही करते हुए कहा कि सभी रेस्क्यू टीम के सदस्यों द्वारा कठिन परिस्थितियों में भारी बर्फबारी में कड़ी मेहनत कर रेस्क्यू कार्य कर हताहत हुए लोगों के शव निकाले गये है जिसके लिए उन्होंने सभी टीम के सदस्यों का आभार व्यक्त एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

रेस्क्यू टीम में एसडीआरएफ के दीपक पंत, हृदेश परिहार, बिजेंद्र कुडीयाल, दीपक नेगी, श्रीकांत नोटियाल, यशपाल, अभषेक मंडोली एवं कैलाश परगाई तथा गाइड रोहित शाह, बाछम गांव के निवासी जय सिंह एवं गंगा सिंह तथा जातुली के निवासी भागवत सिंह एवं शेर सिंह रेस्क्यू टीम में शामिल थे।केदारेश्वर मैदान में अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, विधायक कपकोट बलवंत सिंह भौर्याल, जिला अध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट, पूर्व विधायक शेर सिंह गाड़िया, पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी कपकोट पारितोष वर्मा, एस ओ कपकोट मदन लाल, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मनोहर राम सहित जनप्रतिनिधि आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *