गोपेश्वर (नेटवर्क 10 संवाददाता)। चमोली से अपहृत किशोरी को पुलिस ने एक ही दिन में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से बरामद किया है। मामले में अपहरणकर्त्ता को भी गिरफ्तार किया है। कोतवाली चमोली में 22 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसकी बेटी 21 अक्टूबर को बिना बताए घर से कहीं चली गई है और अभी तक वापस नहीं आई है। नाबालिग की तत्काल बरामदगी के लिए पुलिस अधीक्षक चमोली यशवंत सिंह चौहान के निर्देशों पर कार्रवाई शुरू की गई।
उपनिरीक्षक ऋषिकांत पटवाल के नेतृत्व में टीम गठित कर किशोरी की सकुशल बरामदगी के लिए तलाश शुरू की गई। यह टीम हरिद्वार, कोटद्वार व सहारनपुर के लिए रवाना हुई। पुलिस ने किशोरी को 23 अक्टूबर को आरोपित विनोद कुमार निवासी थाना रामपुर मनिहारान, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के कब्जे से बरामद कर लिया। विवेचना एसआइ पूनम खत्री के सुपुर्द की। मामले में आरोपित युवक को पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जिला कारागार भेज दिया गया है।
