नैनीताल (नेटवर्क 10 संवाददाता)। एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा ग्राम सकुना, रामगढ़ नैनीताल में एक मकान के मलबे में 9 लोगों के दबे होने की सूचना पर विगत तीन दिनों से घटनास्थल पर सर्चिंग की जा रही है।
एसडीआरएफ, जिला पुलिस व एनडीआरएफ द्वारा संयुक्त ऑपरेशन चला कर 07शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं ।
मृतकों के नाम निम्नवत हैं।
01. नाम डोडा यादव पुत्र गोपी यादव उम्र 40 वर्ष
02. धामू मुखिया पुत्र राधा मुखिया उम्र 35 वर्ष
03. संदीप चौधरी पुत्र शिवालिक चौधरी उम्र 20 वर्ष
04. श्यामा चौधरी पुत्र गोपीनाथ चौधरी उम्र 35 वर्ष
05. अजय मुखिया पुत्र हरीमन मुखिया उम्र 19 वर्ष
06.संतोष यादव पुत्र हरेंद्र यादव निवासी बिहार
07. श्रीकांत मांझी पुत्र डोडा मांझी उम्र 28 वर्ष