रुद्रप्रयाग (नेटवर्क 10 संवाददाता)। बीते तीन दिनों तक हुई बारिश के बाद बुधवार को मौसम खुलने से तीर्थयात्रियों ने राहत की सांस ली. केदारनाथ जाने के लिए तीर्थयात्री विभिन्न पड़ावों में रुके हुए थे. जैसे ही मौसम साफ हुआ तीर्थयात्री दोगुने उत्साह के साथ केदारनाथ धाम के लिए रवाना हुए. प्रशासन ने बुधवार सुबह 12 हजार से ज्यादा तीर्थयात्रियों को केदारनाथ के लिए भेजा. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भी बाबा केदार के दर्शन किए. वहीं, रुद्रप्रयाग से सोनप्रयाग के बीच हाईवे पर कई जगहों पर यात्रियों को जाम की समस्या से भी जूझना पड़ा.
बता दें कि मौसम विभाग के हाई अलर्ट के बाद तीन दिनों तक प्रदेश में जमकर बारिश हुई. ऐसे में प्रशासन की ओर से केदारनाथ यात्रा पर अस्थायी रोक लगाई गई और तीर्थयात्री जगह-जगह फंसे रहे. इस दौरान रात के समय तीर्थयात्रियों को रहने और खाने की काफी समस्या भी हुई. बुधवार को चटक धूप खिलने पर तीर्थयात्रियों के चेहरे भी खिल गए और यात्रा पर निकले.