ऊधमसिंह नगर (नेटवर्क 10 संवाददाता)। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कैंप कर रहे हैं ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई मुख्यमंत्री इतनी शिद्दत से आपदा प्रभावित लोगों का दुख दर्द बांटने में जुड़ा हुआ है आपको बता दें मुख्यमंत्री को दिल्ली दौरे पर जाना था लेकिन मुख्यमंत्री ने दिल्ली दौरे पर नेताओं से मिलने से अच्छा आम जनता का दुख दर्द बांटने का फैसला किया और मंगलवार से लगातार मुख्यमंत्री आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री इससे पहले मंगलवार को कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर चुके हैं उसके बाद हल्द्वानी और उधम सिंह नगर के तमाम इलाकों में मुख्यमंत्री द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया जिसके बाद मुख्यमंत्री खटीमा भी पहुंचे वही अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऊधमसिंह नगर में ट्रैक्टर पर सवार होकर बाढ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया।
देखें वीडियो