देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मास्टर स्ट्रोक खेला है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के जन्म दिवस और पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर घोषणा की कि पंतनगर औद्योगिक क्षेत्र तिवारी के नाम पर होगा। उन्होंने कहा कि तिवारी जी को अपने पांच वर्ष के मुख्यमंत्रित्व काल में पार्टी के अंदर सबसे ज्यादा चुनौती हरीश रावत से ही मिलती रही थी।