कॉर्बेट नेशनल पार्क में उमड़ा सैलानियों का सैलाब

रामनगर (नेटवर्क 10 संवाददाता)। corbet national park कोरोनाकाल के बाद जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क को सैलानियों के लिए खोला गया तो यहां पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है। करीब साढ़े पांच महीने से बंद कार्बेट पार्क शुक्रवार को पर्यटकों से गुलजार हो उठा। पहले दिन ही पर्यटकों को वनराज  के दर्शन हो गए। यहां पहले दिन नौ जिप्सियों से 30 पर्यटक नाइट स्टे के लिए पहुंचे जबकि बिजरानी जोन में सुबह व शाम की पाली में कुल 63 जिप्सियों से करीब 337 पर्यटकों ने डे सफारी का आंनद उठाया।

शुक्रवार को पर्यटकों के स्वागत के लिए कार्बेट पार्क का आमडंडा गेट फूलों से सजाया गया था। विधायक प्रतिनिधि मदन जोशी ने आमडंडा गेट पर पर्यटकों को सफारी के लिए रवाना किया। नाइट स्टे के लिए पर्यटक सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक बिजरानी, ढेला व झिरना पर्यटन जोन के लिए रवाना हुए। नाइट स्टे के लिए 75 पर्यटकों ने ऑनलाइन बुकिंग कराई थी।

पार्क वार्डन आरके तिवारी ने बताया कि ढिकाला जोन में 15 नवंबर से नाइट स्टे शुरू होगा। जल्द बुकिंग के लिए वेबसाइट खोली जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *