देहरादून (नेटवर्क 10 संवाददाता)। दूसरे प्रदेशों से उत्तराखंड लौटने वाले प्रवासियों को लेकर अब शासन प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। खुद मुख्यमंत्री ने आज शनिवार को इस मुद्दे पर एक बड़ी बैठक की। इसके बाद प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ने भी कड़े दिशा निर्देश जारी किए हैं।
पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी ने साफ आदेश दिए हैं की जो प्रवासी क़्वारनटिन केनियमों का पालन नही करता उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस महानिदेशक ने प्रवासी उत्तराखंडियों से अपील की है कि सभी लोग होम क्वरंटाइन के नियमों का करें पालन करें। अगर कोई नियमों का पालन नहीं करता तो उस पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के अन्तर्गत होगी कार्यवाही होगी।
पुलिस महानिदेशक ने कहा की नियमों का उल्लंघन करने वालों की सूचना डायल 112 पर दें। आपको दें कि ऐसी म शिकायतें मिल हैं कि घर लौटने वाले कई लोग नियमों का पालन नही कर रहे हैं।
जब से प्रवासियों के लौटने का सिलसिला शुरू हुआ है तब से प्रदेश में कोरोना के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। इससे शासन प्रशासन बेहद चिंतित हैं।