टिहरी: (नेटवर्क 10 संवाददाता) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल में उत्तराखंड के प्रसिद्ध 45वां सिद्धपीठ श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नरेंद्रनगर में विभिन्न घोषणाएं की। इस मौके मुख्यमंत्री ने शहीद स्मारक स्थल पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री ने कहा की कोरोना के कारण अनेक लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा है, पर्यटन से जुड़े लोगों के लिए 200 करोड़ का राहत पैकेज दिया गया। सरकार ने निर्णय लिया है कि सरकारी भर्ती प्रक्रियाओं में आवेदकों को अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट दी जायेगी। साथ ही मार्च 2022 तक विभिन्न भर्तियों का आवेदन शुल्क माफ किया जाएगा। समाज के हर वर्गों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, राजेंद्र विक्रम सिंह पवार नगर पालिका अध्यक्ष, नरेंद्र नगर, राजेंद्र भंडारी, ब्लाक प्रमुख, नरेंद्र नगर एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की विभिन्न घोषणाएं-
- नरेन्द्रनगर में सामुदायिक भवन का विस्तारीकरण होगा।
- नरेन्द्रनगर में बाजार लाईन का पुरातत्व विरासत के रूप में संरक्षण होगा।
- नरेन्द्रनगर में बस स्टैण्ड के पास 70 साल पुरानी डबल स्टोरी भवन का निर्माण कार्य किया जाएगा।
- पुलिस थाने के पास पार्किंग निर्माण का कार्य होगा।
- राजकीय इण्टर कॉलेज बेरनी एवं ओडाडा में अतिरिक्त कमरों का निर्माण कार्य किया याएगा।
- नगरपालिका परिषद, मुनिकीरेती-ढालवाला के अन्तर्गत स्टेडियम का निर्माण कार्य होगा।
- नगर पंचायत गजा में मिनी स्टेडियम का निर्माण कार्य होगा।
- गजा क्षेत्र के अन्तर्गत घण्टाकरण मन्दिर में विश्राम गृह का निर्माण कार्य होगा।
- विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर के अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा से नुकसान के लिए 2 करोड़ रूपये दिए जाएंगे।
- विधानसभा क्षेत्र नरेन्द्रनगर के अन्तर्गत दोगी पट्टी में दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त चार पर्वतीय नहरों का पुर्ननिर्माण कार्य होगा।
- नरेन्द्रनगर से डौर-गुजाराड़ा मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य होगा।
- काटल नौदू मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य होगा।