देहरादून। Uttarakhand Government Job समूह ग के 423 पदों के लिए उत्तराखंड में फिर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए कोई फीस भी नहीं भरनी है। अवेदन मंगलवार से शुरू हो गए हैं। अगर आपको भी इसके लिए आवेदन करना है तो देर मत कीजिए।
इस संबंध में मंगलवार को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (Uttarakhand Subordinate Services Selection Commission) ने आनलाइन संवाद पेज में अभ्यर्थियों को शुल्क माफी की जानकारी दी। पहले इन रिक्त पदों के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 300 रुपये और अनुसूचित जाति, जनजाति व आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) के अभ्यर्थियों को 200 रुपये शुल्क निर्धारित था। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने बीते शुक्रवार को रिक्त पदों के लिए भर्ती विज्ञप्ति जारी की थी।
आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी वर्ग-तीन के 188 पद, डेरी विकास विभाग में वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक के तीन, उद्यान विभाग में औद्यानिक विकास शाखा वर्ग-तीन (पर्यवेक्षक) के 181 पद, उद्यान विकास शाखा वर्ग दो के 26, अन्य संकायों के 20 पदों के अतिरिक्त पशुपालन विभाग में चारा सहायक के पांच पदों पर अभ्यर्थियों ने आनलाइन आवेदन करने शुरू कर दिए हैं।