नई टिहरी (नेटवर्क 10 संवाददाता)। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट के साथ साइबर ठगों की तरफ से ब्लैकमेलिग के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस महानिदेशालय को भेजे पत्र में जोत सिंह बिष्ट ने कहा है कि अश्लील वीडियो में एडिटिग कर उसे यूट्यूब में अपलोड करने की धमकी देकर साइबर ठग उनसे पांच हजार रुपये की मांग कर रहे हैं। मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने बताया कि बीते रोज उन्हें मोबाइल पर वीडियो काल आई और उसमें अश्लील वीडियो चल रहा था, जिसे उन्होंने तुरंत डिस्कनेक्ट कर दिया। उसके बाद फिर से वीडियो काल आई तो उन्होंने उसे ब्लाक कर दिया। उसके बाद दूसरे नंबर से इस दौरान उनकी फोटो भी वीडियो के साथ एडिट कर दी गई और अब उन्हें दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी गौरव मल्होत्रा बनकर कोई पांच हजार रुपये की मांग कर रहा है और कह रहा है कि अगर पैसे नहीं दिए तो वीडियो यूट्यूब में अपलोड कर दिया जाएगा।
पांच हजार रुपये जमा कराने के लिए गौरव नाम के व्यक्ति ने उन्हें सुनील परिहार नाम के किसी व्यक्ति का बैंक एकाउंट नंबर भी भेजा है। उसके बाद शुक्रवार को भी कई बार क्राइम ब्रांच का अफसर बताने वाले गौरव नाम के व्यक्ति ने उन्हें कई बार फोन किए हैं और पैसे की डिमांड कर रहा है। इस मामले में जोत सिंह बिष्ट ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार और एसएसपी टिहरी तृप्ति भट्ट से शिकायत की है।