काशीपुर (नेटवर्क 10 संवाददाता)। ऊधम सिंह नगर जिले की एसओजी टीम ने संदिग्ध हालत में घूम रहे दो युवकों को देसी तमंचे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों का चालान कर न्यायालय में पेश किया. वहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
काशीपुर एसपी प्रमोद कुमार ने आज कोतवाली परिसर में खुलासा करते हुए बताया कि एसओजी प्रभारी एसआई कमलेश भट्ट अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे. इस दौरान किसी घटना को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे दो युवकों को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने अपने नाम अब्दुल रजा मंसूरी पुत्र अशरफ अली निवासी ग्राम बरखेड़ा पांडे तथा रिजवान सैफी पुत्र शौकीन सैफी निवासी ग्राम बांसखेड़ा थाना आईटीआई बताया.
तलाशी लेने पर अब्दुल रजा मंसूरी के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर तथा तीन तमंचे 315 बोर और 6 जिंदा कारतूस बरामद किये गये. वहीं रिजवान सैफी के कब्जे से एक तमंचा 12 बोर तथा 4 जिंदा कारतूस बरामद हुये.
पुलिस ने दोनों आरोपियों का 3/25 आर्म्स एक्ट में चालान कर न्यायालय में पेश किया है. वहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह ठाकुरद्वारा क्षेत्र के तसलीम नामक व्यक्ति से उक्त तमंचे खरीद कर काशीपुर क्षेत्र में ऊंचे दामों में बेचते थे. एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि आरोपियों ने कई लोगों को अवैध असलहे बेचे हैं, जिनके मोबाइल फोन में रिकॉर्ड मौजूद हैं. जिनकी जांच की जा रही है. साथ ही आरोपियों का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे है.