संजय कुमार अग्रवाल
अल्मोड़ा : उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल राज्य में विधिक सेवा व न्याय दिलाने हेतु वचनबद्ध है। इसी उद्देश्य को लेकर प्राधिकरण नित्य अनूठी पहल कर रहा है। अब विधिक सेवा डाक विभाग के माध्यम से दिलायी जायेगी। अल्मोडा़ विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने भूलेख राज्य पटवारी प्रशिक्षण संस्थान पताल देवी अल्मोडा़ में डाक विभाग के अधिकारियों व कर्मियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन कर विधिक सेवा दिये जाने की बारीकियाँ बतायी। प्राधिकरण के मोबाइल डाटा इन्टर्री आप्रेटर मोहन सिंह मेहरा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली विधिक सेवा की जानकारी दी गयी। ताकि डाक विभाग जनता को विधिक सेवा आसानी से दे सके। प्रशिक्षण कार्यशाला में विधिक सेवा प्राधिकरण के संबधित अधिकारियों के फोन नम्बर भी दिये गये।
एक दिवसीय कार्यशाला में एक सौ से अधिक डाक कर्मियों सहित अधीक्षक डाकघर अल्मोडा़ ने प्रतिभाग किया। अधीक्षक डाकघर ने इस आयोजन व जनसेवा के दायित्व दिये जाने हेतु राज्य विधिक सेवाप्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया।