कोटद्वार (नेटवर्क 10 संवाददाता)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल, कु0 पी0 रेणुका देवी द्वारा जनपद में जुआ/सट्टे की खाईबाड़ी लगाने वालों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए है इसी क्रम में कोतवाली कोटद्वार पुलिस द्वारा एक व्यक्ति संदीप थापा को संदिग्ध पाए जाने पर तलाशी ली गई , इस दौरान उसके पास से 1,760 रुपये व 1 सट्टा डायरी, एक पैन व गत्ता के साथ जुआ का सट्टा लगाते हुए धुव्रपुर कोटद्वार के पास से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0-218/2021, धारा-13 जुआ अधिनियम के तहत पंजीकृत किया है । पुलिस अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की भी जानकारी जुटा रही है । इस बीच जनपद में जुआ/सट्टे की खाईबाड़ी लगाने वालो के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त सन्दीप थापा उर्फ नानू पुत्र जयबहादुर थापा धुव्रपुर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला है ।
पुलिस की गिरफ़्तारी टीम में कांस्टेबल देवेद्र, व कांस्टेबल ईश्वर शामिल थे।