नई दिल्ली: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में मैदान मारने के लिए पूरी ताकत झोक चुकी आम आदमी पार्टी अब दिल्ली में बसे उत्तराखंड के लोगों के सहारे वहां की राजनीति में जगह बनाना चाहती है। एक तरफ जहां खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के दौरे पर हैं। वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को पटपड़गंज विधानसभा में उत्तराखंड के दो महान हस्तियों, लोक गायक हीरा राणा सिंह और शहीद केसरी चंद के नाम पर सड़क का नामकरण किया। पटपड़गंज विधानसभा में बड़ी संख्या में उत्तराखंड के लोग रहते हैं।
वेस्ट विनोद नगर में दो सड़कों का नामकरण करने के साथ सिसोदिया ने कहा कि हीरा सिंह राणा की कविताएं आगे आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल बनेगी। उन्होंने जो लिखा है वह देश के काम आने वाला है। उनके गीत कुमाऊं के सौंदर्य के साथ-साथ पहाड़ों के संघर्षों का चित्र प्रस्तुत करते हैं। उत्तराखंड से लोगों के पलायन का मुद्दा उन्होंने अपने गीतों से प्रखरता से उठाया है। उनके गीत आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देंगे। इस मार्ग से गुजरने वाले लोगों को फक्र होगा कि हमारे बीच ऐसे महाकवि रहते थे।
सिसोदिया ने कहा कि शहीद केसरी चंद नेताजी सुभाषचंद्र बोस की हिन्द फौज के सिपाही थे। मात्र 24 साल की उम्र में आजादी की लड़ाई में अपनी आहूति दे दी। इन्हीं स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के कारण आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। ऐसे अमर शहीदों के बलिदान को लोग न भूले इसलिए विनोद नगर रेड लाइट से सिल्वर लाइन अस्पताल तक स्थित रोड अब अमर शहीद वीर केसरी चन्द्र मार्ग के नाम जाना जाएगा।