अल्मोड़ा (नेटवर्क 10 संवाददाता)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोडा़ के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने बताया कि राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन एवम् जिला न्यायाधीश के मार्गदर्शन में शुक्रवार को जनपद अल्मोड़ा के विभिन्न स्थानों पर आम नागरिकों को विधिक जानकारी व सहायता देने हेतु सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व पी.एल वी द्वारा कैंप तथा रिटेनर अधिवक्ता व पैनल अधिवक्ता द्वारा लीगल एड क्लिनिक का आयोजन किया गया ।
सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ग्राम-खूट/वलसा में विधिक जागरूकता एवं सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जनपद अल्मोड़ा में ग्रामीण स्तर पर पीएलबी द्वारा 20 कैम्प का आयोजन किया गया।
रिटेनर अधिवक्ता व पैनल अधिवक्ता द्वारा जनपद अल्मोड़ा के विभिन्न स्थानों पर 8 लीगल एड क्लीनिक / कैम्प आयोजित किए गए, जिसमें 25 लोगों द्वारा अपनी समस्याओं को रखा गया जिनमें पैनल अधिवक्ता व रिटेनर अधिवक्ता द्वारा सलाह दी गई।
जनपद में विधिक कैंप व लीगल एड क्लीनिक सहित कुल 29 कैंपों का आयोजन किया गया जिसमें लगभग 616 लोग उपस्थित हुए ।उक्त कैंप में उपस्थित लोगों को निशुल्क विधिक सहायता, भरण पोषण,बाल विवाह विवाह प्रतिषेध, भ्रूण हत्या, पोक्सो अधिनियम, मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना, नंदा कन्या योजना, व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय के बारे में लोगों को बताया गया तथा उन्हें यह भी बताया गया कि किसी भी विधिक एवं सहायता हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सरल, सहज, सुलभ न्याय को जनता को दिला रहा है, तथा अधिकारों के संरक्षण हेतु जन मानस को जागरुकता के साथ साथ शिक्षित कर रहा है।