हल्दवानी:उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 ओ0 पी0 एस0 नेगी ने शुक्रवार को एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा कि आजकल देखने में आ रहा है कि कुछ लोग लगातार उतराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं, पोर्टलों में तथ्यहीन खबरें प्रकाशित कर रहे हैं, राजनीति कर रह रहे हैं जोकि न्यायसंगत नहीं है। प्रो0 नेगी ने कहा कि विश्वविद्यालय में सभी नियुक्तियां नियम व पारदर्शिता से हुई हैं लेकिन कुछ लोग विश्वविद्यालय में हुई इन नियुक्तियों को लेकर अनावश्यक तथ्यहीन आरोप लगा रहे हैं, जो कि उचित नहीं है। प्रो0 नेगी ने कहा कि यदि किसी भी व्यक्ति या प्रभावित आवेदक को लगता है कि विश्वविद्यालय में कोई भी नियुक्ति अनुचित हुई हैं या नियमसंगत नहीं हुई हैं तो वे सूचना के अधिकार में मांग कर सभी तथ्यों के आधार पर उचित जगह, उचित माध्यम से अपना प्रतिआवेदन व शिकायत कर सकते है, न्यायालय जा सकते है, लेकिन दुर्भाग्य यह है कि वे अपनी बात को उचित माध्यम व उचित फार्म में न रखकर उसे सडकों पर राजनीति मुद्दा बनाने का प्रयास कर रहे हैं जो कि उचित नहीं है, और विश्वविद्यालय को अनावश्यक बदनाम किया जा रहा है।