पिथौरागढ़ में बादल फटने से भारी तबाही, 9 लोगों के लापता होने की खबर

पिथौरागढ़ (नेटवर्क 10 संवाददाता)। Cloudburst In Uttarakhand उत्तराखंड में भारी बारिश से लगातार तबाही मच रही है। ताजा खबर ये है कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। धारचूला तहसील और नेपाल के गांव में एक साथ बादल फटने से रविवार रात भारी तबाही मची है। धारचूला तहसील से 12 किमी दूर कैलास मानसरोवर यात्रा मार्ग से लगे जुम्मा गांव का संपर्क शेष जगत से कट गया है। गांव के नौ लोग लापता बताए जा रहे हैं।

रेस्‍क्‍यू अभियान में अब तक तीन बच्‍चों समेत चार शव बरामद कर लिए गए हैं। बताया गया है कि जुम्मा के खातपोली में दो महिलाएं औऱ जामुनी तोक में 6 से 7 लोग लापता हैं। गांव में कई मकान क्षतिग्रस्‍त हो गए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व दल मौके पर पहुंचकर रेस्‍क्‍यू अभियान चला रहा है। हाइवे सहित सभी पैदल मार्ग बंद होने से गांव तक पहुंचना मुश्किल हो गया है।

दूसरी तरफ नेपाल के सिरबगड़ में भी बादल फटा है। यहां बादल फटने से मलबा आया और काली नदी का बहाव रुक गया। इस वजह से धौलीगंगा जल विद्युत परियोजना के प्रशासनिक कार्यालय और कॉलोनी तक काली नदी का पानी जमा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *